गंगापार, फरवरी 22 -- महाकुम्भ मेले में उमड़े श्रद्धालुओं से भरे वाहनों के सैलाब ने हाहाकार मचा कर रख दिया है। शुक्रवार भोर से वाहनों की संख्या बढ़ी तो शनिवार भोर तक दोगुनी से ज्यादा संख्या हो गई। वाहनों की बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सही स्थान पर पार्किंग कराने और फिर वहां से मेले की ओर भेजने में ट्रैफिक संभाल रहे पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। शनिवार रात से ही एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार यादव घूरपुर के इरादतगंज चौराहे पर पहुंच गए। एसीपी ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को लगाकर हाईवे से आ रहे वाहनों को इरादतगंज हवाई पट्टी पर खड़ा कराया। जब वाहनों की भीड़ नियंत्रित नहीं हो पाई तो एसीपी ने थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह को निर्देश दिया कि गौहनिया ओवर ब्रिज के पास से वाहनों करमा करछना मार्ग से होते हुए छिवकी के पास बने पार्किंग स्थल ...