दिल्ली, अक्टूबर 10 -- आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ने वाली है। ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े एक धनशोधन मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी पत्र दायर किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह ईडी की स्वीकृति को रिकॉर्ड में लेने के आवेदन पर विचार करे। यह मामला 36 करोड़ रुपये की संपत्ति की खरीद में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस रविंदर डुडेजा ने निचली अदालत को ईडी की अर्जी पर विचार करने का निर्देश दिया। हालाँकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उसने पुनरीक्षण याचिका पर शीघ्र सुनवाई की मांग की थी। मामला 18 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के ल...