नई दिल्ली, फरवरी 14 -- दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी की मांगी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 218 के तहत मंजूरी मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...