लखनऊ, फरवरी 12 -- - अब 15 फरवरी तक मांगे गए हैं आवेदन लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कंपनियों में निदेशकों के आठ से अधिक पद पर तैनाती के लिए निकाले गए विज्ञापन में आवेदन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 15 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक आवेदन की तारीख में इजाफा महज एक औपचारिकता है। पावर कॉरपोरेशन कार्यरत निदेशकों को सेवा विस्तार देने की तैयारी कर रहा है। बिजली कर्मचारियों के संगठन ने इस पर आपत्ति जताई है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि निदेशक (वित्त) निधि कुमार नारंग को निजीकरण के लिए पहले ही नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यही वजह है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है। उनका मौजूदा कार्यकाल 17 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इससे पहले भी 62 साल की उम्र पूरी करने के बाद भ...