नई दिल्ली, मार्च 9 -- अगर आप निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। निसान (Nissan) ने अपनी पॉपुलर SUV मैग्नाइट (Magnite) की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया है। यह दूसरी बार है, जब पिछले दो महीनों में इसकी कीमतें बढ़ाई गई हैं। इस बार बढ़ोतरी 4,000 रुपये तक की हुई है, जो सभी वैरिएंट्स पर लागू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में जल्द आ रही मारुति, टाटा, किआ की ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUVअब कितने की हुई निसान मैग्नाइट? निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) अब 6.14 लाख रुपये से 11.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलेगी। इससे पहले 31 जनवरी को कंपनी ने इसकी कीमतों में 22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।क्यों बढ़ रही मैग्नाइट की कीमत? SUV सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nis...