कुशीनगर, जुलाई 6 -- कुशीनगर। बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। वजह यह है कि नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में कभी-कभी भारी बारिश होने के कारण गंडक नदी में अधिक पानी छोड़ दिया जा रहा है। एक बार फिर गंडक नदी में पानी अधिक छोड़े जाने से शनिवार कोचेतावनी बिंदु से 35 सेमी ऊपर पहुंच गई। नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश होने से वाल्मीकि गंडक बैराज पर गंडक नदी का डिस्चार्ज बढ़ने लगा है। शनिवार को नदी का डिस्चार्ज 77 हजार क्यूसेक से बढ़कर 92 हजार 600 क्यूसेक हो गया। इससे छितौनी बांध के भैंसहा गेज पर गंडक नदी चेतावनी बिन्दु 95 मीटर के सापेक्ष 35 सेमी ऊपर बहने लगी। इससे छितौनी बांध के संवेदनशील बिंदुओं पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। रेता क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। वहीं बाढ़ खंड विभाग संवेदनशील बिंदुओं पर बोल्डर गिराकर पिचिंग का कार्य युद्...