मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आवास योजना के लाभुकों को चिह्नित करने के लिए चल रहे विशेष सर्वे अभियान की तिथि में एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। यह दूसरी बार है जब अंतिम तिथि में बदलावा किया गया है। पूर्व में इस अभियान को 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना था। इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया। अब इसे 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी विशेष सर्वे कार्य के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक अभिजीत कुमार चौधरी ने बुधवार को दी। बताया कि फिलहाल जिला में चलाए जा रहे विशेष सर्वे के तहत अब तक 407,400 लाभुकों को चिह्नित किया जा चुका है। इसमें करीब 60 हजार लाभुकों ने खुद से अपना नाम सर्वे के दौरान प्रस्तावित किया। वहीं, 3.47 लाख से अधिक को विभागीय कर्मियों ने सर्वे के दौरान सूची में शामिल किया। इन लोगों में से वित्तीय व...