फिरोजाबाद, जनवरी 30 -- जनपद में अब विद्युत के बकाएदार उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए शासन ने एक बार फिर से मौका दिया है। योजना को 15 फरवरी तक मौका दिया है। शासन के द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के तहत ओटीएस योजना का द्वितीय चरण 30 जनवरी को संपन्न होने वाला था, लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है, ताकि जो बकाएदार उपभोक्ता है उन्हें ब्याज में शत फीसद छूट का लाभ दिलाते हुए ज्यादा से ज्यादा से बिल जमा करा सकें। शासन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि योजना के तहत ओटीएस कैंप लगाने का सिलसिला लगातार जारी रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...