सोनभद्र, जुलाई 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में दो दिन से हो रही बारिश की वजह से नदी, नालों के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है। जनपद स्थित जलाशयों के जलस्तर भी बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश सहित जनपद में बारिश की वजह से सोन नदी के जलस्तर में बीते 24 घंटे में एक मीटर से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है। चोपन स्थित केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की सुबह नदी का जलस्तर 167.80 मीटर रिकार्ड किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को नदी का जलस्तर 166.74 मीटर दर्ज किया गया था। 15 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से सोन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि अभी नदी का जलस्तर खतरा बिंदु 171 मीटर से काफी नीचे हैं। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। रिहंद बांध के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। बांध के कैचमेंट एरिया ...