मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ। दीपावली बीतने के 11 दिन बाद शनिवार को मेरठ में प्रदूषण का बम फूट पड़ा। पीएम-2.5 एवं पीएम-10 प्रदूषकों में एकाएक बढ़ोतरी से मेरठ, उत्तर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के टॉप-3 प्रदूषित शहरों में वेस्ट यूपी से ही मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर शुमार रहे। देश के सर्वाधिक दस प्रदूषित शहरों में मेरठ पांचवें, बागपत छठे और मुजफ्फरनगर आठवें पायदान पर रहे। बीते 24 घंटे में मानसूनी सीजन के बाद मेरठ में अब तक की सर्वाधिक खराब हवा दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मेरठ में तीनों निगरानी केंद्रों पर प्रदूषकों का स्तर चार सौ से ऊपर रहा जो गंभीर श्रेणी में है। प्रदूषण से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। रात में और गंभीर होगा प्रदूषण, स्मॉग का खतरा मेरठ सहित वेस्ट यूपी में अगले कुछ दिनों तक रा...