नई दिल्ली, मई 20 -- Corona cases in India: सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की है। अधिकारियों ने बताया है कि देश में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। देश की अलग-अलग स्वास्थ्य एजेंसियों के विशेषज्ञों के साथ हुई अधिकारियों की इस बैठक में मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा की गई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह बताया गया है कि एशियाई देशों में बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार अलर्ट हो गई है। सोमवार को हुई बैठक में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ डिवीजन, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञ मौजूद थे। आध...