नई दिल्ली, जून 1 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा को पिछले कुछ महीनों से लगातार ग्रोथ मिल रही है। कंपनी ने पिछले महीने यानी मई में एक बार फिर शानदार सेल्स के साथ खत्म किया। कंपनी ने मई 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 84,110 यूनिट की बिक्री की। ये साल-दर-साल के आधार पर 17% की ग्रोथ को दिखाता है। इसमें घरेलू और निर्यात के आंकड़े शामिल हैं। कंपनी के SUV सेगमेंट ने घरेलू बाजार में 52,431 यूनिट बेचीं, जो मई 2024 की तुलना में 21% की ग्रोथ दिखाती है। कंपनी की एक्सपोर्ट समेत कुल SUV सेल्स 54,819 यूनिट रही। महिंद्रा के साल-दर-साल के आंकड़ों को देखा जाए तो इसमें मई 2024 की तुलना में यूवी बिक्री (104,761 यूनिट बेची गई) में 24% की वृद्धि और निर्यात में 55% की उछाल दिखाता है। महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, "मई में, हमने 5...