मुंगेर, फरवरी 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ सफाई पूरी तरह चरमा सी गयी है। खासकर, नप की वार्ड नंबर 18 सदर बाजार की मुस्लिम बहुल क्षेत्र एवं वार्ड नंबर 12 सदर बाजार-डीह जमालपुर क्षेत्रों की सड़कों व चौक-चौराहों तथा गलियों में जहां-तहां कई हफ्तों से गंदगी पसरी है। इसकी चिंता न तो नप प्रशासन है और न ही नप सफाई विभाग के कर्मचारियों को रही है। नतीजतन, मां शारदीय सरस्वती पूजा के दिन भी यहां गंदगी के ढेर पर लोग पर्व मनाने को लोग विवश है। वार्डवासी गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, प्रेम कुमार, राजन यादव, प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, धनिया, आयुष कुमार, विनय कुमार, मंटू कुमार, नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस वार्ड को नप प्रशासन यतीम बना दिया है। वार्ड पार्षद द्वारा लगातार नप के एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम ...