भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में फिर से सीएमएस स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में गंगा का पानी पहुंच गया है। इस सीजन में यह तीसरी बार है कि दोनों कैंपस में पानी घुस गया है। दरअसल, कैंपस से सटे गंगा का किनारा है। जहां जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद पानी दोनों शिक्षण संस्थानों के कैंपस में आ जाता है। इधर, मंगलवार को हुई बारिश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शहर के निचले इलाके के मोहल्ले के कई घरों में बारिश के बाद बाढ़ का पानी घुस गया है। जानकारी के मुताबिक, डाउन स्ट्रीम में पानी फैल रहा है। सुल्तानगंज से कहलगांव तक नदी किनारे भी गंगा के पानी में करंट बन रहा है। पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट, जियाउद्दीन चौका घाट, रजंदीपुर, घोषपुर आदि के पास पानी में करंट ज्यादा है। इसकी निगरानी के लिए एस...