नई दिल्ली, मई 21 -- Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका की भूमिका पर एक बड़ा मोड़ सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दो घंटे की फोन वार्ता में अपनी उस पुरानी मांग को छोड़ दिया, जिसमें उन्होंने 30 दिनों के बिना शर्त युद्धविराम की बात की थी। यह घटनाक्रम यूक्रेन और ईयू के देशों के लिए एक बड़ा झटका है, जिन्होंने महीनों तक ट्रंप को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी। यूक्रेन ने ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव का समर्थन किया था, लेकिन रूस ने उसे अस्वीकार कर दिया था। अब ट्रंप ने यह संकेत भी दे दिया है कि युद्ध को समाप्त करना अब उनके नियंत्रण से बाहर है। इस बयान से यूक्रेन की सुरक्षा और पश्चिमी समर्थन को लेकर अनिश्चितता गहराती जा रही है। एक यूरोपीय राजनयिक ...