नई दिल्ली, मई 26 -- पाकिस्तान और पाकिस्तानी नेता झूठी शान के चक्कर में कई बार फजीहत करवा चुके हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर लोग मजे ले रहे हैं। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को 'ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस' की शाबाशी देते हुए एक फोटो दे रहे हैं। हाल यह है कि पाकिस्तान के पास अपनी किसी ड्रिल की तस्वीर भी नहीं है। यह तस्वीर एक चीनी सैन्य ड्रिल की है जो कि 2019 में हुई थी। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस की कथित सफलता को लेकर सेना प्रमुख मुनीर को बेतहाशा ताकत दे दी है और फील्ड मार्शल बना दिया है। अपनी तबाही को छिपाने के लिए पाकिस्तान कई तरह के प्रोपेगैंडा कर रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर के लिए दावत रखी। इ...