नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- अगर आप टाटा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। जी हां, क्योंकि आमतौर पर नई कारों पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिलना मुश्किल होता है, लेकिन आंध्र प्रदेश के एक टाटा डीलर ने ऐसा ऑफर निकाला है, जो सीधे खरीदारों को चौंका रहा है। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर जैस्पर टाटा (Jasper Tata) अपनी पुरानी डेमो कारों (Test Drive Vehicles) को भारी छूट के साथ बेच रहे हैं। इनमें नेक्सन (Nexon), पंच (Punch), कर्व (Curvv), अल्ट्रोज (Altroz) से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल्स तक शामिल हैं। सबसे बड़ी बात कुछ कारों पर तो 10 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतक्या होती है डेमो कार और सस्ती क्यों मिल रही? डेमो कार वे ...