नई दिल्ली, मई 25 -- आपको लगता है कि बड़ा Smart TV खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर VW ब्रैंड का फ्रेमलेस डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी मॉडल बेहद सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी में पावरफुल स्पीकर्स मिल रहे हैं और Android TV पर बेस्ड होने के चलते यह ढेरों ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है। खास बात यह है कि आपको कम बजट के चलते छोटी साइज वाली स्क्रीन से समझौता नहीं करना होगा। आपको 32 इंच के फ्रेमलेस डिस्प्ले वाले VW 80 cm (32 inches) Frameless Series खास छूट पर ऑफर किया जा रहा है। इस टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ स्मूद इंटरफेस दिया गया है। इसमें 20W क्षमता वाला सराउंड साउंड फीचर मिलता है।   यह भी पढ़ें- मौका! 43 इंच स्क्रीन वाले Smart TV सस्ते में, इन मॉडल्स की कीमत Rs.30 हजार से कमखास छूट पर खर...