नई दिल्ली, मार्च 4 -- अगर आपको लगता है कि बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत पड़ेगी तो ऐसा नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर खास ऑफर्स के चलते Windows 11 और Intel प्रोसेसर वाला लैपटॉप तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसे फ्लैट डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है और बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। ग्राहकों को तगड़ी छूट का फायदा Thomson Neo Metallic लैपटॉप पर मिल रहा है और इसमें 14 इंच से बड़ा डिस्प्ले मिलता है। कॉम्पैक्ट साइज वाले इस लैपटॉप में न्यूरमेरिक टचपैड दिया गया है और Intel प्रोसेसर के साथ बेसिक टास्क आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। ग्राहक 4GB रैम और 128GB SSD के साथ मल्टीटास्किंग भी कर पाएंगे।   यह भी पढ़ें- नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये 5 सेटिंग्स, बड़ी है वजहइतन...