नई दिल्ली, फरवरी 26 -- कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स फरवरी 2025 में अपने ग्राहकों को बंपर छूट दे रही है। अगर आप फरवरी 2025 में एमजी कॉमेट खरीदने की सोच रहे, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि अभी कॉमेट ईवी पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। एमजी कॉमेट खरीदने वाले ग्राहक इस ईवी को घर ले जाकर पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- MG कॉमेट और टाटा टियागो की हालत बिगाड़ने आ रही मारुति की ये छोटी ई-कारफरवरी 2025 में MG कॉमेट ईवी के 2024 मॉडल पर डिस्काउंट भारतीय बाजार में एमजी कॉमेट के बेस एग्जीक्यूटिव वैरिएंट (Executive) की कीमत 6,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जिसका 2024 मॉडल फरवर...