नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- अक्टूबर 2025 में हैचबैक सेगमेंट एक बार फिर जोरों पर रहा। GST 2.0 के बाद फेस्टिव सीजन बड़ी टैक्स कटौती और किफायती कीमतों ने मिलकर इस सेगमेंट की बिक्री को तगड़ा बूस्ट दिया। नए GST नियमों के बाद हैचबैक पर टैक्स 28% से घटकर सिर्फ 18% हो गया है और मुआवजा उपकर (Cess) भी अब नहीं लगता। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को कीमतों में मिला और यही वजह रही कि बिक्री में बड़ा उछाल देखा गया। इसकी मासिक बिक्री 95,000 से ज्यादा रही, जो सेगमेंट में 18.77% की जबरदस्त ग्रोथ को दिखाता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.4.99 लाख की इस मारुति कार पर टूटे ग्राहक, 2025 में 165000 घरों तक पहुंची अक्टूबर 2025 में इस सेगमेंट की कुल 95,191 यूनिट्स सेल हुई, जो सितंबर 2025 की तुलना में 18.77% की बढ़त है। अक्टूबर 2024 की तुलना में 5.34% YoY ...