नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत में कार बिक्री का सितंबर 2025 महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी दिलचस्प रहा। GST 2.0 लागू होने के बाद का यह पहला महीना था और इसका असर सीधा गाड़ियों की रिटेल बिक्री पर देखा गया। FADA (Federation of Automobile Dealers Association) की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में कारों की रिटेल सेल्स में 5.8% की बढ़त दर्ज की गई। त्योहारों के सीजन और कम GST रेट ने ग्राहकों को शोरूम तक खींच लाया। यही वजह है कि सितंबर 2025 में कुल 2,99,369 पैसेंजर व्हीकल्स सेल हुए, जो पिछले साल के 2,82,945 यूनिट्स से ज्यादा है। हालांकि, अगस्त 2025 के मुकाबले मंथ-ऑन-मंथ 7.39% की गिरावट आई है। फिर भी YTD (वर्ष-से-अब तक) के आंकड़े 3.67% ऊपर हैं, जो बाजार के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुज...