बुलंदशहर, जनवरी 1 -- जिले के निबंधन (रजिस्ट्री) कार्यालयों में पिछले कई दिनों से सर्वर की सुस्त रफ्तार ने जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े कामकाज को लगभग ठप कर दिया है। कामकाज ठप होने से एक ओर जहां खरीदार-विक्रेता परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ निबंधन कार्यालयों में तैनात अधिकारी और बाबू भी परेशान बेहद परेशान हैं। पिछले कई दिनों से आई इस तकनीकी खामी से रियल एस्टेट सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सामान्य दिनों में जिले की प्रमुख तहसीलों में प्रतिदिन औसतन करीब पांच सौ से अधिक बैनामे होते हैं, लेकिन सर्वर की तकनीकी समस्या के चलते यह संख्या घटकर अब केवल 200 तक सिमट गई है। बैनामों की संख्या में काफी गिरावट आई है। सर्वर की इस धीमी गति का सबसे बुरा असर जमीन के खरीदारों और विक्रेताओं पर पड़ रहा है। उन्हें अपन...