ढाका, नवम्बर 12 -- बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) गुरुवार, 13 नवंबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दायर मानवता-विरोधी अपराधों के मामले में फैसले की तारीख की घोषणा करेगी। यह मामला पिछले साल जुलाई में हुए जनविद्रोह के दौरान कथित हत्याओं और अन्य अपराधों से जुड़ा है। फ़ैसले की तारीख की घोषणा से पहले पूरे बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजधानी ढाका से लेकर प्रमुख शहरों तक सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। हवाई अड्डों, सरकारी भवनों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।देशभर में अलर्ट और लॉकडाउन का आह्वान बांग्लादेश अवामी लीग ने गुरुवार को देशव्यापी सुबह से शाम तक लॉकडाउन का आह्वान किया है। पार्टी ने आम जनता से इस कार्यक्रम में शामिल होन...