हाथरस, अक्टूबर 6 -- फिर दगा दे गया करोड़ों रुपये की लागत से बना फायर सिस्टम -जिला अस्पताल में लगा फायर सिस्टम हो गया फेल -आग लगने के बाद न हॉर्न बजा न पाइप में आया पानी हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से फायर सिस्टम लगाया गया है। लेकिन जब-जब अस्पताल में आग लगने की घटना होती है, तब-तब फायर सिस्टम दगा दे जाता है। रविवार को भी जब अस्पताल की ऊंपरी मंजिल के आयुष्मान वार्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो एक बार फिर फायर सिस्टम फेल साबित हुआ। फायर सिस्टम का न हॉर्न बजा और न पाइप में से पानी ही आया। कुछ साल पहले जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए खर्च कर फायर सिस्टम का निर्माण कराया गया था। इसके तहत इमरजेंसी, ओपीडी, वार्ड, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे कक्ष, पैथोलॉजी लैब, ...