मुंबई, जनवरी 16 -- महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 28 निकाय चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। अब तक के रुझानों में बीएमसी में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 32 सीटों पर आगे चल रहा है। इसके अलावा पुणे, नागपुर जैसे इलाकों में भाजपा की मजबूत स्थिति दिख रही है। इसका असर INDIA अलायंस पर दिख रहा है, जिसे महाराष्ट्र में महाअघाड़ी नाम दिया गया है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता आनंद दुबे ने इन रुझानों को देखते हुए अपने ही अलायंस पर तीखा हमला बोला है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बताती है कि हमें सुधरना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए भाजपा जैसा बनना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबला करना है तो रात 2 बजे तक जगना होगा और 4 बजे सुबह उठना होगा। यदि आप इस तरह नहीं कर सकते हैं तो फिर राजनीति छोड़कर कुछ और करना चाह...