फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दो दिन नरमी के बाद सूर्यदेव के तेवर फिर मंगलवार को तीखे दिखायी दिये। इससे उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हो गये। मौसम विभाग के अनुमान पर इस बात की प्रतीक्षा कर रहे थे कि मौसम में नरमी रहेगी मगर तापमान चढ़ने से दिन में अजीब सी बेचैनी का माहौल देखा गया। चटक धूप से लोग इस कदर परेशान हो गये कि घरोंं से निकलने से भी बचे। जून माह का महीना गर्मी के लिहाज से काफी भारी पड़ा। दो दिन जैसे तैसे सुकून से गुजरे और मंगलवार को फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी हो गयी। लोगों का गर्मी से बुरा हाल्हो गया।सुबह गर्मी के बाद से ही तपिश बढ़ गयी थी। दोपहर में तो सड़कों पर उमस भरी गर्मी के चलते सन्नाटा दिखायी पड़ रहा था। लोग मौसम विभाग के अनुमान पर यकीन करते हुए राहत महसूस कर रहे थे कि सात दिन ठीक ठाक बीत जाएंगे। क्योंकि मौसम ...