कानपुर, मई 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। शाशन से 31 माई तक नाला सफाई का निर्देश दिता गया है, लेकिन अभी तक नगरीय क्षेत्रों के पचास फीसदी नाले साफ नहीं हो सके हैं। जल निकासी के अधूरे व ओवर फ्लो नाले की बजह से बारिश में एक बार फिर नगीरय क्षेत्रों में कई मोहल्ले पानी में जलमग्न होकर मुसीबत का सबब बनेंगे। जिले के नगरीय क्षेत्रों में जलनिकासी के एक सैकड़ा से अधिक नाले हैं। इनमें झींझक व रसूलाबाद अकबरपुर में17-17,सिकंदरा में16,अमरौधा में14, रूरा में10, मूसानगर में 9 , शिवली व पुखरायां में 8-8,डेरापुर व रनियां में 4-4,राजपुर व कंचौसी में 3-3 जल निकासी का नाला शामिल है। नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को नाला सफाई कराने व जल निकासी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए जाने के बाद भी अभी तक पचास फीसदी नाले भी साफ नहीं हो सके हैं। जबकि अधूरे नालों की...