नई दिल्ली, जून 6 -- राजस्थान में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति राजधानी जयपुर की है, जहां 12 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दो-दो केस चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और जोधपुर से रिपोर्ट हुए हैं। इस बीच चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने अलर्ट मोड में आते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। युवाओं और बुजुर्गों दोनों में संक्रमण इन 18 नए मामलों में सबसे ज्यादा 9 मरीज 18 से 40 साल की उम्र के हैं, जबकि 60 साल से अधिक उम्र के पांच बुजुर्ग भी कोरोना की चपेट में आए हैं। यह संकेत है कि संक्रमण अब फिर से आम लोगों के बीच फैल रहा है और सभी आयु वर्ग इसकी चपेट में हैं। अब तक 155 केस, 17 जिले प्रभावित इन नए मामल...