नई दिल्ली, अगस्त 24 -- Airtel की सर्विसेज देशभर में एक बार फिर से डाउन हो गई हैं। लोग न वॉयस कॉलिंग कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट चजा पा रहे हैं। घरों में लगे वाई-फाई भी अचानक बंद हो गए। देश के कई इलाकों के यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित हुए। हजारों ग्राहकों ने कॉलिंग और इंटरनेट सर्विसेज में समस्या की शिकायत की। कई ग्राहकों ने कॉल ड्रॉप, सिग्नल की समस्या और यहां तक कि पूरी तरह से नेटवर्क ब्लैकआउट की भी शिकायत की। यह एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार है जब एयरटेल की सर्विसेज ठप हुई हैं। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि, कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट सुबह लगभग 10:44 बजे शुरू हुई और दोपहर 12:14 बजे पीक पर पहुंच गई, जिससे 7,000 से ज्यादा यूजर्स कॉल या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाए। जैसे कि हमने बताया यह एक हफ्ते के भीतर...