नई दिल्ली, जनवरी 16 -- Elon musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर ठप हो गया है। इसे हफ्ते दूसरी बार आउटेज की समस्या आई है। तीन दिन पहले 13 जनवरी को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन हो गया था, जिसके बाद लोगों ने मीम्स के जरिए एक्स का मजाक उड़ाया था। ऐप और वेबसाइट, दोनों ही यूजर्स आउटेज की समस्या से प्रभावित हैं, क्योंकि दोनों ही लोड नहीं हो रहे हैं और यूजर्स को केवल ब्लैंक स्क्रीन दिखाई दे रही है। यूजर्स अपनी टाइमलाइन और पोस्ट कुछ नहीं देख पा रहे है और xAI का चैटबॉट, Grok, भी डाउन है। हालांकि, करीब आधे घंटे ठप रहने के बाद सर्विसेस फिर से बहाल हो गई।ऐप और वेबसाइट दोनों यूजर्स प्रभावित आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के अनुसार, यह आउटेज रात 8:26 बजे शुरू हुआ। अभी तक, लगभग 5,000 यूजर्स ने प्लेटफॉर्म के...