नई दिल्ली, मई 4 -- अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की पहली बाइक रोडस्टर X (Roadster X) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक और झटका है। कंपनी ने एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी को टाल दिया है। अब इसकी डिलीवरी अप्रैल की बजाय मई 2025 में शुरू होगी। ये लगातार दूसरी बार है, जब डिलीवरी शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्सक्यों हो रही है देरी? हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से देरी का कारण नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) का होमोलोगेशन प्रोसेस समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इससे पहले मार्च 2025 में डिलीवरी शुरू करने की बात कही गई थी...