मुरादाबाद, जून 13 -- मुस्लिम इंटर कॉलेज के अध्यक्ष की शिकायत पर जांच के लिए 10 जून की तिथि नियत की गई थी, लेकिन प्रधानाचार्य नईम अहमद 9 और 10 जून के अवकाश पर चले गए थे ।जिससे जांच कार्य नहीं हो पाया तब 12 जून को जांच की तिथि नियत थी लेकिन प्रधानाचार्य एक बार फिर कन्नी काट गए। मुस्लिम इंटर कॉलेज के अध्यक्ष हाजी रफीक सैफी ने प्रधानाचार्य नईम अहमद पर सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर गबन के मुकदमे में लाभ लेने का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कुचावली के प्रधानाध्यापक शाने आजम को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। इस पर आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच अधिकारी बदलते हुए नगलिया जट बिलारी के पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज रघु...