शामली, नवम्बर 27 -- सुबह एवं शाम की ठंड बढ़ने के साथ ही शामली की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली हो गयी है। गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 241 की खराब श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार में यह आंकड़ा 209 था। एक्यूआई में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। चिकित्सकों ने विशेष रूप से दमा और सांस के रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार बदलते मौसम के बीच जिले में ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाऐं चलने से ठंड का प्रकोप बना रहा, हालांकि दिन में धूप निकलने से सर्द हवा से थोड़ी राहत मिली लेकिन सुबह एवं शाम को ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ जाता है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान ...