गंगापार, जून 27 -- मांडा क्षेत्र के आंधी चौराहे का 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गुरुवार की सुबह सात बजे फिर जलकर खराब हो गया, जिससे चौराहा सहित आस-पास के घरों की बत्ती गुल हो गई है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका। उपभोक्ता नीरज गुप्ता, शेष मणि यादव, चंद्र मोहन, सूबेदार, कप्तान यादव, मिथिलेश यादव, अमर यादव सहित तमाम लोगों ने बताया कि एक पखवाड़े पूर्व जले ट्रांसफॉर्मर को बदलकर आपूर्ति बहाल कराई गई थी। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते पुनः दूसरी बार गुरुवार सुबह ट्रांसफॉर्मर जलकर खराब हो गया। इससे स्थानीय उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश प्राप्त है। उपभोक्ताओं ने अबिलंब बिजली बहाल कराए जाने की मांग किया है। चौराहे पर लोड अधिक होने के कारण बार बार ट्रांसफार्मर ध्वस्त हो रहा है। उपभोक्ताओं ने इस ट्रांसफॉर्मर क...