देवघर, मई 22 -- चितरा,प्रतिनिधि। क्षेत्र में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और बुधवार शाम को अचानक घने बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया। कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें सामने आई हैं। इधर कोलियरी क्षेत्र में भी बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई और समाचार लिखे जाने तक पूरे चितरा कोलियरी क्षेत्र में बिजली के अभाव में अंधेरा छाया हुआ था। बता दें कि शाम करीब 5 बजे आसमान में अचानक अंधेरा छा गया और तेज गर्जना के साथ कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि तेज हवाओं के कारण कुछ इलाकों में छतों के टीन उड़ गए और कई दुकानों के शेड भी क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में फसल को भी न...