प्रमुख संवाददाता, अगस्त 17 -- कानपुर के होटल कारोबारी से चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे ने अपने साथी कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथ मिलकर 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली। पांच लाख रुपये महीना रंगदारी न देने पर छह झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया। फिर औने-पौने दामों में करोड़ों का होटल बिकवा दिया। आखिरकार परेशान होकर होटल कारोबारी को शहर छोड़कर लुधियाना शिफ्ट होना पड़ा। होटल कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। कमिश्नर ने एसआईटी को पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बर्रा तात्याटोपे नगर निवासी ओम जायसवाल वर्तमान समय में पंजाब लुधियाना में रहते हैं। उन्होंने अपने अधिवक्ता राज खत्री के साथ पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक वह एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं। उनके पास 2010 में दो होटल, ए...