भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण एक बार फिर से टीएमबीयू परिसर से लेकर परिसर स्थित हॉस्टल बाढ़ के पानी की जद में आने लगे हैं। टीएमबीयू कैंपस, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी व पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में बाढ़ का पानी फैलने लगा है तो गुरुवार को विवि के सीनेट हॉल के सामने सड़क को पार कर पानी बहने लगा है। विवि के साइकिल स्टैंड में भी पानी घुस गया है। पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस से बाहर पानी फैलने लगा है। प्रोफेसर कॉलोनी के सरकारी आवास में रह रहे शिक्षक डॉ केके मंडल ने बताया कि तीसरी बार बाढ़ का पानी लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी कैंपस में फैलने लगा है। उन्होंने कहा कि पानी के बीच से ही आना जाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...