भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने गुरुवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चारों प्लास्टिक सर्जन समेत आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले। गौरतलब हो कि गायब मिले चारों प्लास्टिक सर्जन बुधवार को भी हुए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप लाल के निरीक्षण में गायब मिले थे। नाराज अधीक्षक ने उपस्थिति रजिस्टर मंगाकर सभी अनुपस्थित चिकित्सकों को गैर हाजिर कर दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने पाया कि नेफ्रोलॉजी विभाग के इकलौते चिकित्सक डॉ. हिमाद्री शंकर छुट्टी पर हैं, जिससे ओपीडी बंद है तो...