हरिद्वार, जून 18 -- कुछ दिन पहले जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के कुछ ठीक कराये फ्रिज मंगलवार को फिर खराब हो गए। इसके चलते अस्पताल परिसर और मरीजों के वार्ड दुर्गंध से भर गए। जिला अस्पताल में मृतकों के 19 शवों को फ्रिज में रखने की व्यवस्था है लेकिन कुछ दिन पहले सभी फ्रिज खराब हो गए थे। इसके चलते पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों से दुर्गंध आती थी। इसके चलते जिला अस्पताल परिसर दुर्गंध से भर जाता था। करीब एक महीने बाद जिला अस्पताल प्रबंधन कुछ फ्रिज को ठीक कराने में सफल हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...