बलिया, अगस्त 25 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी है और यह एक बार फिर खतरा बिंदु के पास पहुंच गया है। इससे जिले के दर्जनों गांवों पर फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नदी के रूख को देखते हुए विभागीय अधिकारी भी अलर्ट दिख रहे हैं। संवेदनशील प्वाइंटों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट पर सोमवार शाम चार बजे गंगा का जल स्तर 57.560 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे की बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले दो दिनों के बढ़ाव के बाद जलस्तर खतरा बिंदु 57.615 मीटर से महज पांच सेमी ही नीचे है। सोमवार देर शाम इसके खतरा बिंदु को पार कर जाने की संभावना जतायी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार इसके आगे भी बढ़ाव पर रहने की संभावना है। उत्तराखण्ड के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान में हो रही भारी बारिश के कारण जिले ...