नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- मार्केट में कई कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जिन्हें सेल पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। ये सभी टीवीज एडवांस डिस्प्ले, बेहतर ब्राइटनेस और कलर रेंज के साथ आता है। इनमें कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों या मूवी देखने के दीवाने, हर तरह की एंटरटेनमेंट जरूरतों के लिए ये नए टीवी परफेक्ट हैं। इनके डिजाइन काफी स्टाइलिश और थिन हैं, जिससे यह आपके लिविंग रूम के लुक को बढ़ा देते हैं। ये सभी अमेजन पर उपलब्ध हैं। इस टीवी की कीमत 52,990 रुपये है। इसे 59% डिस्काउंट के साथ 21,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 2 साल की वारंटी दी जा रही है। इसका 3840x2160 रिजोल्यूशन, HDR10 और AiPQ प्रोसेसर मिलकर व्यूइंग एक्सपीरियंस डबल हो जाता है। 24W डॉल्बी एटमॉस और DTS-X साउंड घर में ही सिनेमाघर...