तेज अवीव, जुलाई 4 -- इजरायल के रक्षामंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहाकि ईरान अब कभी हमारे देश को धमकी नहीं दे पाएगा। इसके अलावा उन्होंने हिज्बुल्लाह को भी चेतावनी दी है। काट्ज ने कहाकि हमारी सेना इसके लिए पुख्ता प्लान तैयार करेगी। उन्होंने आगे कहाकि आर्मी को खुफिया और ऑपरेशन के स्तर पर ऐसी तैयारी करनी चाहिए, जिससे तेहरान के ऊपर हमारी वायुसेना श्रेष्ठ साबित होती रहे। बता दें कि करीब 12 दिनों की लड़ाई के बाद ईरान और इजरायल में युद्ध विराम हुआ है। इससे पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए थे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया था। हिज्बुल्लाह पर क्या बोलेइजरायली रक्षा मंत्री ने लेबनानी आतंकी ग्रुप हिज्बुल्लाह को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहाकि इस आतंक...