हापुड़, सितम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 18 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। मंगलवार शाम तक यह स्तर 198.88 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है, जिसके चलते गांवों की मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। खादर के नयागांव इनायतपुर, शाकरपुर, नयाबांस, काकाठेर, गड़ावली, लठीरा समेत कई गांव प्रभावित हो गए हैं। यहां खेतों में खड़ी फसलें पानी में फिर से डूबने लगी हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिरने से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। वहीं, घरों और गलियों में भी पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।...