बेगुसराय, अगस्त 28 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गंगा बाया नदी में तीसरी बार अचानक उफान आ जाने से चमथा दियारे की पंचायतों में एक बार फिर बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। पिछले करीब 15 दिनों पूर्व ही चमथा दियारे की सभी पांच पंचायतों से बाढ़ का पानी निकला था। इससे दियारे वासियों को बाढ़ से राहत मिली थी। पिछले 3 माह के भीतर तीसरी बार अब गंगा बाया नदी में उफान आ जाने से दादुपुर, विशनपुर, चमथा- 3 आदि पंचायतों का निचला इलाका एक बार फिर पानी में डूबने लगा है। गंगा बाया नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण गुरुवार को विशनपुर पंचायत के लोदियाही गांव के समीप सड़क बाढ़ के पानी में डूब चुकी है। मुकेश कुमार यादव, मंजय यादव, फूलदेव राय, बैद्यनाथ यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर दादुपुर से चमथा दियारे के पांचों पंचायतों को जोड़ने वा...