बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। इस साल चमथा दियारे में रह- रहकर आ रही बाढ़ से लोग परेशान हैं। गंगा बाया नदी में एक बार फिर उफान आ जाने से गुरुवार को चमथा दियारे के सभी पांच पंचायतों में चौथी बार बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पिछले तीन माह के भीतर चमथा दियारे की बस्तियों में चौथी बार बाढ़ का पानी फिर लौट आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह के दूसरे सप्ताह गंगा बाया नदी में तीसरी बार उफान आई थी। जिससे करीब 20 दिनों तक सभी पंचायतों में बाढ़ की हालत बनी रही। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही दियारे के सभी पंचायतों से बाढ़ का पानी निकल गया था। उस वक्त ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। इधर, पिछले तीन दिनों से अचानक गंगा बाया नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के साथ ही दियारे के सभी गांवों तक बाढ़ का पानी फैल ...