नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अहमदाबाद में 19 नवंबर 2023 की सुबह भी आज की तरह की ही एक सुबह थी। पूरा हिंदुस्तान बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था। जहां देखो वहां सिर्फ एक ही नारा गूंज रहा था- इंडिया...इंडिया...अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था। टिकटों के लिए मारामारी चल रही थी। लगभग सवा लाख लोग टीम इंडिया को स्टेडियम में सपोर्ट करने पहुंचे थे। बाद में ये भी खबर थी कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचेंगे। मैच का उत्साह चर्म पर था। इंडियन एयरफोर्स ने टीम इंडिया के जज़्बातों को बढ़ाने के लिए आसमान से सलामी दी। पूरा हिंदुस्तान बहुत खुश था, क्योंकि सबको पता था कि यह वर्ल्ड कप तो हमारा ही है, क्योंकि टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल इस टूर्नामेंट में ...