इस्लामाबाद, नवम्बर 4 -- पाकिस्तान में आसिम मुनीर की ताकत और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए पाकिस्तान अपने संविधान में संशोधन तक करने को तैयार है। माना जा रहा है कि इसके बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख और ज्यादा मजबूत हो जाएंगे। गौरतलब है कि भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिया था। इसके बाद वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ कई विदेशी दौरे पर जा चुके हैं। यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें वाइट हाउस में लंच के लिए भी बुलाया था। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के 27वें संविधान संशोधन की जानकारी पीपीपी मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी के ट्वीट से मिली। बिलावल ने अपनी ट्वीट में खुलासा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस संविधान संशोधन के लिए उनकी पार्टी से समर्थन मांग...