अलवर, अगस्त 18 -- मेरठ की मुस्कान तो याद होगी? वही प्रेमी के साथ मिलकर पति को काट नीले ड्रम में भर देने की आरोपी महिला। जिस तरह उसकी करतूत ने देश को झकझोर दिया था अब वैसी ही हैरान करने वाली एक घटना राजस्थान में हुई है। राजस्थान में अलवर के पास एक शख्स की लाश घर की छत पर नीले ड्रम में मिली है। पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब हैं। आशंका है कि पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। वह खैरथल तिजारा में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह निरवान के मुताबिक हंसराज करीब डेढ़ महीने से आदर्श कॉलोनी में किराये के घर में रह रहा था। वह एक ईंट भट्ठे पर काम करता था।मकान मालिक का ब...