बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। सिटी रेलवे स्टेशन से किला पुल तक 1200 मीटर की सीसी सड़क का निर्माण कार्य फिर अधर में अटक गया है। नगर निगम से लगभग पांच करोड़ रुपये की धनराशि नहीं मिलने के चलते पीडब्ल्यूडी ने टेंडर को निरस्त कर दिया है। हालांकि अचानक से टेंडर निरस्त होने से ठेकेदारों में नाराजगी है। उनकी लाखों रुपये की जमानत राशि भी फंस गई है। सिटी रेलवे स्टेशन से किला पुल तक जलभराव के चलते सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। करीब दो महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने स्थाई समाधान ढूंढते हुए डामर की जगह सीसी रोड बनाने का फैसला किया था। 1200 मीटर सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम को करीब पांच करोड़ रुपये देने थे। बजट मिलने की संभावना को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाल दिया। इस टेंडर के लिए 15 नवंबर को टेक्निकल बिड खोली गई। उसी दिन एक्सईएन भगत सि...